- एसडीएम के आदेश पर दर्ज हुयी रिपोर्ट
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: राजस्व ग्राम अकबरपुर चौगावां, मौअज़्जमपुर तुलसी में तैनात लेखपाल ने एसडीएम के आदेश पर राजस्व जमीन पर आवासीय कॉलोनी विकसित करने के मामले में 14 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुवार को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में लेखपाल योगेन्द्र कुमार ने कहा है कि ग्राम अकबरपुर चौगांवा बीए, मौअज़्जमपुर तुलसी ए, ग्राम मौअज़्जमपुर, तुलसी बीए पर वह लेखपाल के पद पर नियुक्त है। अभियुक्तों ने इन राजस्व भूमि पर आवासीय कॉलोनी विकसित कर ली जो ग्रामसभा भूमि पर अवैध कब्जे की श्रेणी में आता है।
दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि मौअज़्जमपुर तुलसी ए के गाटा संख्या 108 क्षेत्रफल 1.714 पर अब्दुल वहीद ने तथा मौअज़्जमपुर तुलसी में श्रीमती जुनैदा, आसिम, बख्तियार हुसैन, मुन्ना द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही है। जिसमें गाटा संख्या 154 रास्ते की भूमि को अवैध तरीके से आंशिक रूप से शामिल कर लिया गया है। मौजमपुर तुलसी ए के गाटा संख्या 126 क्षेत्रफल 0.15 हेक्टेयर में खलील द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही है और आवासीय कोलोनी में रास्ते की भूमि का आंशिक भाग अवैध रूप से शामिल कर लिया है।
ग्राम मौअज़्जमपुर तुलसी बी ए के गाटा संख्या 3 क्षेत्रफल 1. 4 5 7 हेक्टेयर पर मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल वहीद, अजीजुरहमान, मोहम्मद सद्दीक आदि ने कालोनी विकसित कर गाटा संख्या दो क्षेत्रफल 0.036 हेक्टेयर के बड़े भाग को अपनी कॉलोनी में शामिल कर लिया है। उपरोक्त सभी लोगों द्वारा ग्राम समाज की जमीन को क्षति पहुँचाई गई है। उपरोक्त सभी पर लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम की धारा 2 / 3 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गयी थी।
एसडीएम बृजेश कुमार सिंह के आदेश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने सभी 14 आरोपियों
अब्दुल सत्तार पुत्र फत्तू, लोकेंद्र सिंह देशबंधु पुत्रगण वीरेंद्र कुमार, श्रीमती दयावती पत्नी वीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम अकबरपुर चौगावां, वहीद पुत्र नन्हे निवासी मौजमपुर तुलसी, जुनेदा पत्नी मोहम्मद सदीक निवासी कलालान, आसिम पुत्र कासिम निवासी किरतपुर, बख्तियार हुसैन पुत्र इफ्तिखार हुसैन मोहल्ला हलवाईयान नजीबाबाद, खलील पुत्र इलाही बख्श मौजमपुर तुलसी ,युसूफ पुत्र मजीद निवासी मौजमपुर तुलसी, अब्दुल वहीद पुत्र अजीमुद्दीन, मौजमपुर तुलसी, अजीजुर रहमान पुत्र सद्दीक, मौज़ज़्मपुर तुलसी, कमरूनिशा पत्नी मोहम्मद ज़ाकिर, मौज़ज़्मपुर तुलसी, मुन्ना पुत्र इंद्र निवासी बलाबाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।