Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsShamliभाकियू अराजनीतिक ने की किसानों के ट्यूबवेलों के बिल न वसूलने की...

भाकियू अराजनीतिक ने की किसानों के ट्यूबवेलों के बिल न वसूलने की मांग

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शामली भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा है।

अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि किसानों के ट्यूबवेलों के बिल प्रदेश सरकार ने माफ करने की घोषणा अप्रैल माह में की थी, लेकिन किसानों के पास ट्यूबेल के बिल लगातार आ रहे हैं। ज्ञापन में गन्ना भुगतान न होने से हो रही आर्थिक परेशानी का हवाला देते हुए ब्याज सहित भुगतान की मांग की गई है।

साथ ही, कहा गया है कि जब तक गन्ना भुगतान न हो, तब तक बिजली व अन्य कोई पेनल्टी किसान पल ने लगाई तथा न वसूली की जाए। भाकियू अराजनीतिक ने आवारा पशुओं के समाधान तथा बिजली की अघोषित कटौती बंद किए जाने की भी मांग की है।

ज्ञापन सौंपने वालों में भाकियू अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष दुष्यंत मलिक, विनोद, सुमित पवार, ब्रह्मपाल, अमित पवार, देशपाल सिंह, सुदेश मलिक आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments