Tuesday, February 11, 2025
- Advertisement -

छोटी-छोटी बातों पर बड़े-बड़े झगड़े

  • जमीनी विवाद में मारपीट घायल और हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: मवीमीरा निवासी सतवीर का छोटे भाई जसवीर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर दोनो पक्षो में आएदिन कहासुनी होती रहती है। रविवार की दोपहर दोनों पक्षों में कहासुनी के चलते मारपीट हुई थी। मारपीट में दोनों भाइयों की पत्नियां रीना और मीता घायल हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी।

सोमवार सुबह दोनों पक्षों की महिलाओं में कहासुनी के चलते फिर मारपीट हुई। थाने पहुंचे दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। घायल रीना के पति सतवीर ने भाई जसवीर की पत्नी मीता, ससुर ब्रहमसिंह, साले परविंदर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की तहरीर दी।

वहीं, घायल मीता ने देवरानी रीना और देवर सतवीर के खिलाफ घर में घुसकर डंडों से मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया कि दोनों भाइयों को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

शाहपुर में दंपति का हंगामा, मारपीट

दौराला: नंगली आजड़ निवासी विकास पत्नी पिंकी के साथ सकौती से घर लौट रहा था। आरोप है कि शाहपुर पहुंचने पर रास्ते में मिले कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। हंगामे की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए घायल दंपति को थाना दौराला पहुंचाया। थाना पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। पीड़ित दंपति ने थाने पर तहरीर दी।

सोमवार सुबह थाने पहुंचे शाहपुर के ग्रामीणों और नंगली आजड़ निवासी घायल युवक के मां-पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि घायल दंपति आवारा प्रवृत्ति के है और शराब के आदी है। जिनको माता-पिता ने बेदखल कर रखा है। शाहपुर में हंगामा और मारपीट करने वाले युवक भी उनके साथी थे। सभी में शराब के नशे में मारपीट हुई है। इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

नशेड़ियों ने किया किसानों पर हमला

कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के जिटौली गांव के जंगल में बाग में बैठकर नशा कर रहे युवकों को किसानों ने रोका तो आरोपियों ने किसानों पर हमला कर दिया। बताया गया कि जिटौली निवासी नवीन चौधरी और इंद्रपाल चौधरी के बाग और खेत है। सोमवार को दोपहर शाम के समय दोनों किसानों के खेत के अंदर कुछ युवक बैठकर नशा कर रहे थे। जब किसान नवीन और इंद्रपाल ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा तो किसानों का आरोप है कि उन युवकों ने उनके ऊपर चाकू और बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया। जहां इंद्रपाल के सिर में चाकू और बोतल मारकर घायल कर दिया।

वही नवीन के भी सिर में बोतल मार का उसका भी सिर फोड़ डाला। दोनों किसानों के शोर मचाने पर आसपास की किसान हमलावरों को पकड़ने के लिए दौड़े। आरोपी युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन बाइक वहीं पर छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने के बाद कंकरखेड़ा पुलिस भी वहां पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल दोनों किसानों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बाइक को थाने ले आई है। किसानों के ऊपर हमला करने वाले चारों युवक कंकरखेड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जहां पुलिस चारों की तलाश कर रही है।

पड़ोसियों ने मारपीट कर महिला के खींचे बाल

दौराला: रूहासा गांव निवासी खालिदा का बेटी को पड़ोसी सकीब की बाइक पर बैठाने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान पहुंची सकीब की बेटी मोटी ने मां भोली और पिता के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट कर दी और उसके बाल नोंच लिए। थाने पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि सोमवार सुबह पड़ोसी बाइक से लोईया जा रहा था।

घर से बाहर निकलने पर महिला ने बेटी को उसकी बाइक पर बैठा दिया और लोईया रिश्तेदारी में छोड़ने की बात कही। इस बात दौरान पहुंची पड़ोसी की बेटी ने विरोध करते हुए मां-बाप के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MEERUT: गंगानगर के डॉल्फिन पार्क को दो पल सुकून का इंतजार

करोड़ों खर्च, फिर भी पार्कों के हालात दयनीय,...

शांति समिति की बैठक में पब्लिक ने उठाया ओवरलोड ट्रक और अतिक्रमण का मुद्दा

जनवाणी संवाददाता | फलावदा: त्यौहारों के मद्देनजर थाने में आयोजित...
spot_imgspot_img