- सोना 58900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69900 रुपये 10 ग्राम पर बिकी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोना-चांदी को लेकर बजट में की गई घोषणाओं के बाद सोने-चांदी के दाम में महंगाई की आग लग गई है। बजट के बाद लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के बाद सोना शुक्रवार को 58900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69900 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर आंकड़े के करीब पहुंच गया है।
बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री सर्वेश सर्राफ ने बताया कि इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को सोना 972 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 57882 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 1145 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के 57910 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 2231 रुपये की तेजी के साथ 71576 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 1874 रुपये की तेजी के साथ 69445 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
24 कैरेट वाला सोना 972 रुपया महंगा होकर 58882 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 968 रुपया महंगा होकर 58646 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 890 रुपया महंगा होकर 53936 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 628 रुपया महंगा होकर 44161 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 569 रुपया महंगा होकर 34446 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस गिरावट के बाद सोना अपने आॅलटाइम हाई से 972 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिक रहा है। इससे पहले सोने ने 1 फरवरी 2022 में उच्च रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन सोना 57910 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था।