Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

आधार नहीं, अब लगेगा पैन कार्ड

  • टैक्स चोरों पर कसी जाएगी लगाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: काले धन और आम आदमी के हर खर्च पर सरकार की पैनी निगाहें होंगी। आम बजट में सरकार ने पैन कार्ड को सामान्य पहचान प्रमाण पत्र की तरह से प्रयोग करने का प्रावधान किया हैं। पैन कार्ड के प्रयोग के चलते क्या लेन-देन किया, उसकी पूरी डिटेल सरकार के पास रहेगी।

दरअसल, सरकार चाहती है कि आधार कार्ड की तरह से पैन कार्ड का हर जगह प्रयोग होना चाहिए। बाइक खरीद रहे हैं तब भी और रसोई का राशन खरीद रहे हैं, उसमें भी पैन कार्ड का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। एक तरह से मुख्य पहचान के रूप में पैन कार्ड का ही प्रयोग किया जाएगा। इसमें पैन कार्ड आधारित डेटा तैयार किया जाएगा, जिसमें भी आप खरीद-फरोख्त कर रहे हैं, उसमें तमाम लेन-देन को लेकर पैन कार्ड लगाया जाएगा।

यदि आप नकदी दे रहे हैं, तब भी पैन कार्ड लगेगा। टैक्स चोरी करने वालों की अब नींद हराम होने वाली हैं। क्योंकि पैन कार्ड ऐसा डाटा तैयार करेगा, जिसमें टैक्स की चोरी हो ही नहीं सकती हैं। ऐसा टैक्स विशेष भी मानते हैं। काले धन पर निगाह लगाने के लिए सरकार पहले से ही प्रयास कर रही हैं तथा इस पर वर्क भी किया जा रहा हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि महंगे स्कूलों में बच्चों की फीस, महंगे होटलों में रुकना, विदेश यात्रा, लग्जरी कार की खरीद करना आदि करीब 22 ऐसे बिन्दुओं पर निगरानी की जा रही है, जो टैक्स की चोरी करने वालों पर निश्चित रूप से लगाम कसेगी। जमीन की खरीद-फरोख्त करने पर बैंक से लेन-देन होता हैं।

इसका भी सरकार पूरा डाटा जुटाकर टैक्स की चोरी करने वालों पर लगाम कसेगी। यही नहीं, जीएसटी, सीजीएसटी, कस्टम, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की निगाहें तमाम बिन्दुओं को लेकर रहेगी। दरअसल, सरकार चाहती है कि पैन आधारित डाटा तैयार होने से आसानी से लोगों का पूरा डाटा हासिल किया जा सकता हैं।

पैन कार्ड आधारित डेटा तैयार कर रही है सरकार

हर मामले को पैन बेस कर दिया गया हैं। पैन कार्ड को आधार से लिंक कर दिया गया हैं। पैन आधारित डाटा सरकार तैयार कर रही हैं। पहले से ही आधार कार्ड और पैन कार्ड का लिंक बैंक खातों में पहले से ही कर दिया गया हैं। पंजीकरण नंबर जो भी मिल रहे हैं, वो सभी पैन बेस हो चुके हैं।

05 3

क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने से आपकी यात्रा का भी मिल जाएगा। बैंक एकाउंट जो बंद थे, वो भी तलाश कर लिये गए हैं। हर चीज का लिंक पैन कार्ड से कर दिया जाएगा, जिसके बाद टैक्स की चोरी असंभव हो जाएगी।-अनुपम शर्मा, वरिष्ठ सीएम, मेरठ

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...
spot_imgspot_img