Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजैन शिकंजी मालिक से लाखों की लूट

जैन शिकंजी मालिक से लाखों की लूट

- Advertisement -
  • लुटेरों का आतंक: शहर में दो स्थानों पर हुई ताबड़तोड़ लूट, बदमाशों पर पुलिस का खौफ काफूर
  • बेखौफ बदमाशों ने सोने और हीरे की तीन अंगूठी और 10 हजार रुपये लूटे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ये क्या हो रहा है कप्तान साहब! जनपद में लुटेरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। शायद बदमाशों पर पुलिस का खौफ काफूर हो गया है। कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते बदमाश बेखौफ हो गए हैं। वारदात दर वारदात ने शहरियों को दहला दिया है। चेन स्नेचिंग और छिनैती ने तो महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार कर दिया है। लगातार चुनौती मिलने से पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है। आम आदमी लगातार हो रही लूट की घटनाओं को लेकर सुरक्षा की चिंतित है।

बदमाशों ने जहां टीपीनगर थानांतर्गत पुट्ठा में बाइक सवार बदमाशों ने जैन शिकंजी के मालिक से पिस्टल की नोंक पर लाखों की कीमत के जेवरात और 10 हजार रुपये लूट लिये। परतापुर और टीपी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस टीमें लगा दी गई हैं। वहीं लिसाड़ीगेट में बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल लूट लिया। इससे पहले पुलिस सरधना थाना क्षेत्र के ईकड़ी गांव में पड़ी डकैती में पुलिस के हाथ खाली है। एसएसपी ने इस मामले में सरधना इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।

जैन शिकंजी के मालिक जगदीश से पल्सर सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लाखों के जेवर और 10 हजार रुपये की नकदी लूट लिये। बदमाशों ने व्यापारी को तमंचे से आतंकित किया मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर परतापुर और टीपीनगर की पुलिस पहुंची। बाद में लूट का मामला टीपीनगर क्षेत्र का निकला। व्यापारी ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ट्रांसपोर्टनगर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित जैन शिकंजी के मालिक पुट्ठा निवासी जगदीश जैन शिकंजी आॅफिस से बाहर निकल कर खेत की तरफ जा रहे थे।

09 3

इनके खेत हाइवे से करीब दो किमी अंदर की तरफ हैं। जब वह सड़क पर घूम रहे थे कि तभी पल्सर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और सिर पर पिस्टल लगाकर सोने की लगभग ढाई तोले की चेन, दो सोने की अंगूठी और एक सोने में जड़े हीरे की अंगूठी और 10 रुपयों से भरा पर्स लूटकर मौके से फरार हो गए। वहीं, बदमाशों ने जाते-जाते मोबाइल भी लूट लिया, लेकिन बाद में पकड़े जाने के डर से मोबाइल वापस कर दिया।

घंटों तक बदमाशों को ढूंढती रही पुलिस

लूटपाट की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्टनगर इंस्पेक्टर संत शरण सिंह और इंस्पेक्टर परतापुर रामफल ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में घंटों तक कांबिंग की और हाइवे पर लगे होटल और रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा। लिसाड़ी गेट के पिलोखड़ी के पुल पर पैदल जा रहे युवक से अज्ञात बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बंगाल निवासी मोमिन आमिर हमजा ने बताया कि काफी समय से श्याम नगर भोपाल की कोठी के पास एक रेस्टोरेंट्स ने काम करता है। शुक्रवार देर रात सामान लेने के लिए पिलोखड़ी के पुल की ओर जा रहा था। पिलोखड़ी के पुल पर ही बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए।

मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों का युवक ने काफी दूर तक पीछा किया। शोर शराबा होने पर राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं, आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। वहीं, लिसाड़ी गेट पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अवैध है जैन शिकंजी की बिल्डिंग

जिस जैन शिकंजी से हाइवे पर लूट हुई हैं, उसकी बिल्डिंग अवैध हैं। इस बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश एमडीए इंजीनियरों ने कर रखे हैं, लेकिन फिर भी अवैध बिल्डिंग में जैन शिकंजी चल रही हैं। इसमें एमडीए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैं, जिसके चलते अवैध बिल्डिंग में ही कैसे कारोबार हो रहा था। इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही हैं। पुलिस ने एमडीए को भी इस बारे में पत्र लिखकर पूछा जाएगा कि बिल्डिंग अवैध थी तो फिर कारोबार कैसे चलने दिया जा रहा था?

दो मिनट में साढ़े चार लाख का सोना लूटकर निकले दिल्ली की ओर

शहर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही बड़ी लूटपाट से लोग परेशान हैं, इनकी रातों की नींद भी उड़ गई है। कई वारदात तो ऐसे हैं, जो थाने के आसपास ही हो रही हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं हो पाती है। बदमाशों के अंदर से पुलिस का खौफ शायद खत्म हो गया है।

शुक्रवार को सवा पांच बजे थे। जैन शिकंजी के नाम से विख्यात व्यापारी जगदीश जैन सरल स्वभाव से सुशांत सिटी के पास अपने रेस्टोरेंट से मात्र 50 मीटर की दूरी पर खेत पर लगे ट्यूबवेल की ओर पैदल निकल पड़े थे। उन्हें यकीन नहीं था कि उनका कोई पीछा कर रहा है, लेकिन थोड़ी देर में काले रंग की पल्सर बाइक पर मुंह पर कपड़ा लपेटे दो युवक उनके आगे से निकल गये और आगे जाकर रुक गये और व्यापारी से बड़े ही आराम से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

पहले ही आभास हो गया था लूटपाट का

सुनसान रास्ता था, उन्हें महसूस हुआ कि पल्सर सवार युवक किसी घटना के मूड मेें हैं। यही सोचकर वह वापस पैदल मुड़ चले। अभी जगदीश जैन 10 कदम दूर ही मुड़े थे कि पीछे से दोनों बदमाश आगे आ गए। दोनों आते ही तमंचा और पिस्टल निकाल ली। एक बदमाश ने पिस्टल लोड करते ही कहा कि हाथों में जो है उतारकर हमें दे दो इतना कहते ही एक बदमाश ने अंगुलियों में पहनी हीरे की अंगूठी निकाल ली। वहीं, दो अन्य कीमती अंगूठी भी निकाल ली। बदमाश इतने पर भी संतुष्ट नहीं हुए और व्यापारी की तलाश ली।

बदमाशों ने कहा-गले की चेन

बदमाशों ने कहा कि अंगूठी हैं तो गले में चेन भी जरूर होगी। जगदीश जैन ने मना किया कि नहीं है, लेकिन बदमाशों ने गले के अंदर हाथ डालकर ढाई तोले की सोने की चेन भी लॉक खोलकर निकाल ली।

पर्स में सिर्फ कीमती कागजात

इसके बाद एक बदमाश ने पेंट की जेब से पर्स निकाल लिया। व्यापारी ने कहा कि पर्स में मेरे कीमती कागज हैं, उनका क्या करोगे? इतना सुनकर बदमाशों ने पर्स में रखे करीब 10 हजार रुपये निकाले और बोले पर्स ले लो।

मोबाइल तुम ही रख लो

हाथ में लिये मोबाइल को भी यह कहकर छोड़ दिया कि इसे तुम रखो। मात्र दो मिनट में 25-26 उम्र के बदमाशों ने साढ़े चार लाख का सोना लूट लिया और दिल्ली की ओर पल्सर बाइक से फुर्र हो गए। व्यापारी ने बताया कि दोनों बदमाश स्टूडेन्टस की तरह लग रहे थे। बोलचाल में स्थानीय भाषा बोल रहे थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments