- शिविर में ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग का मिलेगा प्रशिक्षण
जनवाणी संवाददाता |
शामली:बुधवार को शिविर का उद्घाटन मदरलैंड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन चेतन मुंजाल ने किया। इस अवसर पर कैम्प कमानडेंंट कर्नल कैनेथ रोशन ने कैडेटों का शिविर में स्वागत कर शिविर में दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन 10 दिनों के दौरान आपकों ड्रिल, शारीरिक व्यायाम, मैप रीडिंग, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।
साथ-साथ योगा क्लास और प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी कैडेटों को आपस में मिल जुल कर अनुशासन के साथ रहने, स्वस्थ रहने के लिए खूब पानी पीने और कोविड -19 प्रोटोकोल को फोलो करते हुए साफ-सफाई से रहने की सीख दी।
शिविर में जनपद शामली के आर के इंटर कॉलेज, वीवी इंटर कॉलेज, एलएलआर इंटर कॉलेज थानाभवन, एनपी इंटर कॉलेज जलालाबाद, इंटर कॉलेज एलम, किसान इंटर कॉलेज अलीपुर, एल्पाइन कॉलेज, आरके पीजी कॉलेज, एमआईसी असारा, एचएमजेआईसी टिकरी, एससीएलएन इंटर कॉलेज कांधला और सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल आदि कॉलेज के कैडेट शिविर में भाग ले रहे हैं।