जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर:बिजनौर जनपद में जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है। इसमें क्षेत्रीय लोग भयभीत है। पिछले एक सप्ताह से अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भिक्कावाला गांव के आसपास गुलदार देखा जा रहा था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गांव के पास पिंजरा लगा दिया था। इसमें मंगलवार की रात को वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी।
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।