Home Uttar Pradesh News Bijnor Baghpat News: टीबी मुक्त 38 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया गया सम्मानित

Baghpat News: टीबी मुक्त 38 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया गया सम्मानित

0
Baghpat News: टीबी मुक्त 38 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया गया सम्मानित

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार कोएल जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत सुल्तानपुर हटाना में टीबी मुक्त घोषित 38 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। टीबी मुक्त होने वाली सम्मानित ग्राम पंचायतों में बिहारीपुर, खेड़की, हटाना, संतोषपुर, सूजारा, अहमदपुर गठिना, करमालीपुर गढ़ी, नगला जाफराबाद , खड़खड़ी, फतेहपुर चक, चौबली, अंगदपुर, आरिफपुर खेड़ी, माखर,चंदयान, दादरी, मालमाजरा, नगला राव , कान्हड़, नगला कंवाडा, धनौरा टीकरी, बनंदपुर, निरोजपुर, सैदपुर, महरमपुर, मंसूरपुर, फुलेरा, खैला, घटोली, हरियाखेड़ा, सिखैड़ा मुकुंदपुर, मतांनतनगर, शाहजहांपुर, पुटठड़, हेवा, सिलाना, चान्दनहेड़ी ग्राम पंचायतें शामिल है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर ,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर रॉबिन, सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here