Monday, March 17, 2025
- Advertisement -

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: पानीपत-खटीमा हाइवे पर यमुना पुल के पास अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी ओर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कैराना क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी नीरज (27) बुधवार की दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे बाइक लेकर हरियाणा की तरफ यमुना पुल पार कर पेट्रोल लेने गया था। जैसे ही वह बाइक में तेल डलवाकर वापस लौट रहा था तभी यमुना ब्रिज के बीच में यूपी की तरफ से तेज गति से रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार नीरज को टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर यमुना ब्रिज चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

वहीं पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। परिजनों के मुताबिक मृतक के दो लड़की व एक छोटा लड़का हैं और वह पानीपत में पायदान की फैक्ट्री में काम करता था। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा का कहना है कि ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के चाचा सेठपाल की तरफ से अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img