जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: वाराणसी के लहरतारा पुल पर शनिवार तड़के बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार हर्षित सिंह (38) की मौत हो गई। साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा पुल पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। लहरतारा पुल अब हादसों के पुल के नाम से भी जाना जाने लगा है।
अगर महज दो वर्षों के आंकड़ों पर ही नजर डाले तो इस पुल पर दो दर्जन से ज्यादा हादसे हुए हैं। इसी पुल पर शनिवार तड़के एक और हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर-गोरखपुर के घंटा निवासी हर्षित सिंह (38) अपने साथी कुलदीप मिश्रा (33) के साथ बाइक से कैंट स्टेशन से लहरतारा की तरफ जा रहे थे।
लहरतारा पुल के ढलान पर उतरने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए भाग निकला। टक्कर के बाद सड़क पर गिरने से हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कुलदीप को मंडलीय चिकित्सालय भेजा। लहरतारा चौकी इंचार्ज एसके पांडेय ने परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं।