जनवाणी संवाददाता |
कांधला: जनपद मुजफ्फरनगर के गांव सुजड़ू निवासी 45 वर्षीय नाजिम अपने 14 वर्षीय पुत्र ताजिम के साथ बाइक से अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। बुधवार की सुबह पिता पुत्र बाइक से वापस अपने गांव सुजड़ू लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार क्षेत्र के गांव भभीसा के निकट पहुंचा तो बुढाना की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार नाजिम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र ताजिम घायल हो गया।
ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल का उपचार कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि शीघ्र ही ट्रक चालक का पता लगाकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।