Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

भाजपा अनुशासित और सर्व समाज की पार्टी: आदेश सैनी

जनवाणी संवाददाता |

पथरी: आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के मंडल हरिद्वार ग्रामीण उत्तर कि मंडल कार्यसमिति का आयोजन आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में किया गया । कार्यसमिति का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । दीप प्रज्वलन के बाद वंदे मातरम का सामूहिक गान हुआ ।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में जिला महामंत्री आदेश सैनी मुख्य वक्ता ने भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीतियों को बताया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है। जिसके कार्यकर्ता अनुशासित और संगठित रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है।

जिनका लाभ जनमानस को हो रहा है। उन्होंने बताया कि किसान कल्याण निधि उज्जवला योजना प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ गरीब और वंचित लोगों को लाभ मिला है । कार्यक्रम में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष विकास कुमार द्वारा दिया गया है जिसमें उन्होंने सभी आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में राजनीतिक प्रस्ताव जिला महामंत्री महिला मोर्चा रीमा गुप्ता द्वारा पढ़ा गया।

जिसका समर्थन जिला मंत्री आशु चौधरी और सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया कार्यक्रम मैं धन्यवाद प्रस्ताव वरिष्ठ नेता चौधरी नाथीराम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री सोहनवीर पाल, नवीन सैनी ,चंद किरण सिंह ,नकली राम सैनी, प्रवीण सैनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित चौहान , मंडल मंत्री सुशील कुमार महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शर्मिला बगवाड़ी, शालिनी, सुचित्रा , मिथिलेश शर्मा, दिनेश चौहान, दीपक चौहान ,नरेश कश्यप, सरवन चौहान ,सुशील राज राणा, प्रमोद चौहान, अतुल चौहान, रवीश गोरियान्, कुसुम राज, कृष्णपाल ,आरिफ अंसारी, कलीम अंसारी ,सरदार गुरबाज सिंह, रेनू चौधरी ,नीतीश चौधरी अक्षय पाल ,अक्षय चौधरी सहित अनेकों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img