रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर किया गया लाठी चार्ज
जनवाणी ब्यूरो
बिजनौर: हाथरस में रालोद उपाध्यक्ष पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीजार्च की महिला जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है।
रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी तथा उनके साथ अन्य सदस्य जब हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे तो उन पर लाठी चार्ज किया गया।
इस पर पूनम चौधरी महिला जिला अध्यक्ष रालोद ने कहा कि रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर लाठी चार्ज करके सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि पीड़ितों, गरीबों और मजलूमों की हमदर्दी में यदि कोई बोलेगा तो उसका मुंह लाठी-डंडों से बंद कर दिया जाएगा। यह प्रजातंत्र नहीं गुंडागर्दी है। पूनम चौधरी ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए इसका खुलकर विरोध किया।