- वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में दिखे अधिकारी किया मुकदमा दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बाइक रैली रोकने पर भाजयुमो नेता ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का नाम लेकर अधिकारियों की आंख निकालने और हाथ तोड़ने की धमकी दी तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। आरोपी नेता का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन मूड दिखी खाकी।
आरोपी भाजयुमो नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आनन-फानन में आरोपी भाजयुमो नेता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। देहली गेट क्षेत्र के पत्ता मोहल्ला निवासी पंकज लोधी राजपूत भाजपा नेता है। 26 जनवरी को पंकज और उसके समर्थकों ने देहली गेट क्षेत्र से शारदा रोड तक रैली निकालने की कोशिश की थी।
इस दौरान पुलिस ने भाजयुमो नेता को रोका तो भाजयुमो नेता ने अपने कार्यकर्ताओं के सामने डींगे हांकते हुए पुलिस का मखौल बनाते हुए कहा कि बाजपेयी ने इंस्पेक्टर को फोन करके उसे हड़का दिया है। सत्ता के नशे में चूर भाजयुमो नेता पंकज लोधी ने अपने साथियों से यहां तक कह डाला कि अपने कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाने वाले अधिकारियों की वह आंख निकाल लेगा।
कार्यकर्ताओं को रोकने वाले अधिकारियों के हाथ तोड़ डालेगा। भाजपा नेता पंकज लोधी के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो अधिकारी हरकत में आ गए। देहली गेट थाने के दारोगा मोहसिन की तरफ से भाजपा नेता आरोपी के मुकदमा दर्ज किया गया।
सीओ कोतवाली अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। देर रात पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता पंकज लोधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
अभद्र भाषा के साथ नहीं डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी
भाजयुमो नेता पंकज लोधी की बाइक रैली को लेकर अधिकारियों से बात हुई थी, लेकिन पंकज ने जिस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया उसके साथ नहीं हूं। इस पूरे मामले में प्रशासन भी कसूरवार है और अधिकारियों से इस बारे में बात की जाएगी।