जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक कुलदीप कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से उनके कैंप कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सॉल ओढ़ाकर प्रदेश महामंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीनों मंडलों में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के संबंध में पदाधिकारियों के संग चर्चा वार्ता की।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि पार्टी से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांतों, विकास, बदलाव, राजनीति से अवगत कराने के लिए प्रदेश की ओर से मंडल स्तर तक प्रशिक्षण शिविर लगाए गए हैं।
प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, विकास, सैद्धांतिक भूमिका, सांगठनिक कार्य पद्धतियों के साथ ही सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिनसे जनता संवाद कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को रख सके।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद व अंत्योदय के विचार पर अग्रसर संगठन का हर कार्यकर्ता समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री देहरादून सुदेश कंडवाल, महामंत्री अरूण मित्तल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र नेगी व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा नरेन्द्र रावत मौजूद रहे।