Home Uttar Pradesh News उत्तराखंड युवा विधानसभा गैरसैंण का चतुर्थ सत्र आगामी 6 नवंबर से

उत्तराखंड युवा विधानसभा गैरसैंण का चतुर्थ सत्र आगामी 6 नवंबर से

0
उत्तराखंड युवा विधानसभा गैरसैंण का चतुर्थ सत्र आगामी 6 नवंबर से

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: उत्तराखंड युवा विधानसभा गैरसैंण का चतुर्थ सत्र 6 नवंबर से प्रारम्भ होने जा रहा है। उत्तराखंड युवा विधानसभा की मुख्य आयोजनकर्ता संस्था युवा आह्वान संस्था द्वारा जारी संयुक्त प्रेस बयान में बताया गया कि उत्तराखंड युवा विधानसभा में कुल 70 चयनित युवा विधि निर्माता विधायकों की भूमिका में नजर आएंगे।

जिसमें हरिद्वार जनपद से 6 युवा विधायक प्रतिभाग करेंगे, इनमें युवराज अंकित सैनी (हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा) एवं हरिद्वार से विधायक दल के नेता, अंकुर सैनी नगला (झबरेड़ा विधानसभा), सूर्यकांत बजरंगी (लक्सर विधानसभा), पवन पाल (कलियर विधानसभा), अभिषेक सैनी (खानपुर विधानसभा) व लक्ष्यदीप (रुड़की विधानसभा) शामिल हैं। गैरसैंण में आयोजित होने जा रही उत्तराखंड युवा विधानसभा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भराडीसैंण में निर्मित उत्तराखंड विधानसभा में झंडा रोहण व सांस्कृतिक उत्सव के साथ संपन्न होगी।

उत्तराखंड युवा विधानसभा के आयोजन के प्रयोजन पर प्रकाश डालते हुए युवा आह्वान के संरक्षक मनोज ध्यानी ने बताया कि यह युवाओं में उनकी प्रतिभा निखारने व नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए अवसर प्रदान करने का अनूठा व बेहतरीन प्रयास है। युवा आह्वान के प्रबंध निदेशक रोहित ध्यानी ने उत्तराखंड युवा विधानसभा के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि समूचे उत्तराखंड से 70 प्रतिभागियों का चयन उत्तराखंड युवा विधानसभा में बतौर विधायक प्रतिभाग करने हेतु हुआ है।

इसके अतिरिक्त एक मनोनीत सदस्य एंगलो इंडियन भूमिका में भी होंगे। सभी सदस्य हाउस संचालन की आवश्यक विधिक प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए पक्ष व विपक्ष की भूमिका में बने रहते हुए सकारात्मक लोकतंत्र व जिम्मेदार विधायिका के रोल में नजर आएंगे।

इन युवा विधायकों को बधाई देने वालो में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पिछड़े बहुजन एकता मंच के अध्यक्ष दीपक कैंथल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अजय सैनी, मंडी अध्यक्ष डॉ. मधु राणा, बसपा प्रदेश महासचिव पंकज सैनी, एडवोकेट आशीष सैनी, मधुसूदन देवा, स्वतंत्र सैनी, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, मंडल अध्यक्ष भाजपा अमरीष सैनी, विधायक प्रतिनिधि किरपाल सैनी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप, कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी, बसपा नेता शुभम फेरपुर, धर्मबीर सैनी बजरंगी, आनंद प्रकाश सैनी, मोहल्लड प्रधान नगला, गजेसिंह सैनी, सुंदरलाल सैनी, राजकुमार, रामबीर चौधरी, कमल राठी, विकास चौधरी लिभ्भरहेडी, जयपाल नेता आदि अनेको संगठनों के लोग शामिल रहे।