Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurक्षेत्र में ब्लैक फंगस का पहला मामला मिला

क्षेत्र में ब्लैक फंगस का पहला मामला मिला

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बड़गांव: क्षेत्र के बालूमाजरा निवासी पूर्व प्रधान राजबीर पुत्र शियाराम उम्र 52 वर्ष को लगभग 15 दिन पहले बुखार आया था। परिजनो ने नानोता व देवबंद के नर्सिंग होम में उसका इलाज कराया। जहां इलाज कराते कराते ही राजबीर की एक आंख की रोशनी कम होने लगी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने रैफर कर दिया । परिजनो ने राजबीर को सहारनपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

परिजनो के मुताबिक इलाज के दौरान ही उसकी एक आंख की रोशनी चली गई ओर दूसरी आंख की रोशनी भी कम हो गई।मामला बिगडता देख सहारनपुर से चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। इसके बाद परिजनो ने 29 मई को उसे ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया । मृतक के भाई राजेश व आजाद ने बताया कि वहां राजबीर की कई जांच की गई लेकिन रिपार्ट के बारे में उन्हे नही बताया गया।

मंगलवार को चिकित्सकों ने उन्हे बताया कि राजबीर की दूसरी आंख की रोशनी चली गई है। बताया कि उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। एम्स द्वारा जारी किये गए डैथ सर्टिफिकेट में ब्लैक फंगस, डायबिटीज व सेप्टिक दशार्या गया है। क्षेत्र में ब्लैक फंगस का यह पहला मामला है वहीं जिले इस बीमारी से यह पहली मौत है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments