जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बेटियों की शादी को लेकर दंपति में इस कदर विवाद हुआ कि पति ने पत्नी के गर्दन पर ब्लेड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में पति ने खुद को भी ब्लेड मार कर घायल कर लिया। मामला मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अहमद नगर गली नंबर-16 तबस्सुम पत्नी आसिफ ने बताया के दो बेटियों की शादी लॉकडाउन में करनी थी जिसका विरोध पत्नी तबस्सुम कर रही थी।
बेटियों की शादी करने को लेकर दंपति में झगड़ा आए दिन रहता था। झगड़े के चलते बेटियों के चाचा गुल्लू का सोमवार सुबह फोन आया। जिसमें बेटियों की शादी करने को कहा जिसका विरोध पत्नी तबस्सुम ने करते हुए पति से साफ इनकार कर दिया।
जिसके बाद पति ने ब्लेड उठाकर पत्नी पर हमला बोल दिया। इसकेबाद पति ने खुद अपने गले पर ब्लेड मारकर अपना भी गला काट लिया। बाद में पति ने ब्लेड को टॉयलेट में फेंक दिया। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
युवक पर जानलेवा हमला
लिसाड़ीगेट थानांतर्गत फतेउल्लापुर माता वाले मंदिर के पास उधार के पैसे मांगने पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर माता वाले मंदिर के पास जहां सोनू नाम के व्यक्ति की बिस्किट बनाने की बेकरी थी। सोनू ने अपनी बेकरी आरिफ को बेच दी थी। वही सोनू के ऊपर शाहिद नाम के व्यक्ति के मैदे के कुछ पैसे बकाया थे।
सोनू अपनी बेकरी बेचकर उत्तराखंड चला गया। वहीं, शाहिद लगातार आरिफ से उसके पैसे मांग रहा था। आरिफ का कहना है कि जब उसने उधार लिया ही नहीं तो पैसे किस बात के दे। आरोप है कि आज शहीद करीब एक दर्जन अपने साथियों के साथ आरिफ के घर पहुंचा और आरिफ को घर में घुस कर जमकर पीटा जिसमे आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, आरोपी हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
युवक से सट्टा माफिया ने की मारपीट
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर में तख्त को लेकर सट्टा माफियाओं ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरिफ पुत्र हमीद ने बताया उसका तख्त काफी समय से रखा था जिसको लेने युवक गया था। वहां सट्टा माफिया आबिद, नवाब, हनीफ ने अपने आधा दर्जन अज्ञात दोस्तों को बुलाकर गाली-गलौज करते हुए हमला बोलकर लाठी-डंडों से मारपीट की। जिसमें आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया। हनीफ बदमाश किस्म का युवक है जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी लिसाड़ी गेट इस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना है कि मुकदमा कर के जेल भेजा जाएगा।