जनवाणी संवाददाता |
जानसठ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले के ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी और सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार सम्मिलित हुए।
जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ अक्षय कात्यायन ने लोगो को सभी प्रकार की बीमारियों में होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी। स्वास्थ्य मेले में एक दर्जन विभिन्न प्रकार की स्टॉल सम्मिलित रहे। सभी स्टॉलो पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। स्वास्थ्य मेले में लोगो को कोरोना से बचाव से संबंधित उपाय बताए गए।
बीएमसी नेहा शर्मा, सीएम अनुराधा, सीएम पूजा सिंह ने स्वास्थ्य मेले में आने वाले सभी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए तमाम उपाय बताएं। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर मिथिलेश देवी ने महिलाओ और बच्चों से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
अस्पताल की सुपरवाइजर मिथिलेश शर्मा, नेत्र विभाग से डॉ पूनम माहेश्वरी, डॉ नदीम, डॉ सैला प्रवीन, डॉ सुषमा शर्मा, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ अंजू पैथोलॉजी विभाग से प्रेम प्रकाश वर्मा, अशोक कुमार बालियान, सुपरवाइजर उपेंद्र सिंह बालियान, सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मेले में नेत्र जांच, टीकाकरण, शिक्षा विभाग का स्कूल चलो अभियान, आयुष्मान केंद्र, पुरुषों की ओपीडी, महिलाओं की ओपीडी, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, आयुष विभाग, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा, टीबी की जांच, अन्य दूसरी लैब संबंधित जांच की गई।
इस अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया स्वास्थ्य मेले में ग्यारह सौ से ज्यादा मरीज देखे गए। मुख्य रूप से दर्द, दमा और आंखों से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक रही। इस अवसर पर अस्पताल के सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार द्वारा सम्मानित भी किया गया।