Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurशहीद निशांत शर्मा के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

शहीद निशांत शर्मा के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: अमर शहीद निशांत शर्मा के बलिदान दिवस पर शारदा नगर स्थित के.एल.जी. पब्लिक स्कूल में एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी एव फैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा सयुक्त तत्वाधान में भव्य प्रस्तुतियां व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शहीद को पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलित कर पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी व भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश जैन, के.एल.जी स्कूल के निर्देशक नवीन गुप्ता द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।शहीद के माता व पिता जी को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप शर्मा द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में 45 ने अपनी रक्तांजली अर्पित कर शहीद की याद में रक्तदान किया।

कार्यक्रम में के.एल.जी पब्लिक स्कूल, पिच ग्लोब पब्लिक स्कूल, आर. नटराज डांस एकेडमी, पायनियर एकेडमी, सावलपुर नवादा यूथ क्लब, विरद कला केंद्र व एरोन पाठशाला के बच्चो द्वारा देश भक्ति प्रस्तुतियां देकर शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी नही भुलाया जा सकता एक सैनिक हर समय देश की रक्षा करने के लिये सतर्क रहकर कार्य करता है अपने जान की परवाह किये बिना देश की सीमाओं की पैरवी करता है। उनका कर्ज हम कभी नही उतार सकते।

रक्तदान करने वालो में बबिता मलिक, मनीषा शर्मा, चिंटू त्यागी, कुलदीप, भारती, पिंटू, राहुल, अक्षय, दिनेश वर्मा, मेडी शर्मा, विनोद कुमार, नितिन शरद, अनूप शर्मा, निशांत कुमार, सपना ठाकुर, राजकुमार त्यागी, मनीष सैनी, साजिद, गणेश, एरोन टीम से रश्मि टेरेंस, ज्योति चौधरी, गीता चौहान,राहुल गुंदेव,जसपाल भट्टी, मनीषा शर्मा,

एफबीडी टीम से राजीव सैनी, विनीत रामपाल, अर्जुन शर्मा, पार्थ माहेश्वरी, तरुण भोला, पंकज पांचाल, आनंद भाटिया, मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments