जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: ग्राम अलावलपुर निवासी एक युवक का निकटवर्ती ग्राम नजरपुर में एक घर के सामने रक्तरंजित शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत: परिक्षण के लिए भेज दिया।
ग्राम अलावलपुर निवासी गौरव शर्मा उर्फ गोलू वर्तमान में कस्बा गजरौला में रह रहा था। गोलू बुधवार को दिन भर ग्राम नजरपुर में रहने वाले दो युवकों के साथ देखा गया था और रात में उसका शव नजर गांव में एक घर के सामने पड़ा मिला था। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नजरपुर के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।