जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: चाणक्यपुरी में स्थित इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को बम धमाके की सूचना मिली। इस पर पुलिस और फॉरेंसिंक की टीम मौके पर पहुंची। टीम जांच में जुटी हुई है। इस घटना को किसने अंजाम दिया, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इजरायली दूतावास के पास की जा रही जांच
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि आज शाम इजरायली दूतावास के पास धमाके की सूचना मिली थी। इस पर दिल्ली पुलिस क्राइम यूनिट और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गईं। दूतावास के पास जांच की जा रही है। एएनआई के मुताबिक, इजरायली दूतावास ने भी धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि आज शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं।
#WATCH | Visuals from outside the Israel Embassy in Delhi
As per the Israel Embassy, around 5:10 pm there was a blast at close proximity to the embassy. pic.twitter.com/KsSot9LGgF
— ANI (@ANI) December 26, 2023
भारत में इजरायल के डिप्टी एंबेसडर ओहद नकाश कयनार ने कहा कि आज शाम पांच बजे बाद धमाका हुआ। हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा टीमें दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग से काम कर रही हैं।
#WATCH | Deputy Ambassador of Israel to India, Ohad Nakash Kaynar says, "This is evening several minutes after 5, an explosion occurred in close proximity of the Embassy. All our diplomats and workers are safe. Our security teams are working in full cooperation with local Delhi… pic.twitter.com/jqQSTJMgKQ
— ANI (@ANI) December 26, 2023
एक प्रत्यक्षदर्शी ने एएनआई को बताया कि यह धमाका शाम करीब 5 बजे हुआ। मैं अपनी ड्यूटी पर था। मैंने एक धमाका सुना। इस पर जब मैं बाहर आया तो देखा कि एक पेड़ के ऊपर से धुआं निकल रहा है। पुलिस ने मेरा बयान ले लिया है।
#WATCH | An eyewitness says, " This happened around 5 pm, I was on my duty and heard a huge sound. When I came out, I saw smoke coming from the top of a tree, that's all I saw…Police have taken my statement…" https://t.co/WB4jy1BmGK pic.twitter.com/2apOQMV47z
— ANI (@ANI) December 26, 2023
#WATCH | Delhi Police Crime Unit team and forensics team near the Israel Embassy in Delhi to hold a probe after a call was received about a blast today evening pic.twitter.com/nJjDlIWZsF
— ANI (@ANI) December 26, 2023
इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जंग जारी
बता दें कि इस समय इजरायल और हमास के खिलाफ जंग चल रही है। इस जंग की शुरुआत सात अक्टूबर से हुई, जब हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 240 लोगों को बंधक बना लिया। हालांकि, बाद में सीजफायर भी हुआ, जिस दौरान 140 इजरायली नागरिकों को रिहा किया गया था।