नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस सीजन 16 के मॉस्ट पॉपुलर कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की जोड़ी को लोग खूब पंसद कर रहे हैं। आए दिन दोनों लोग चर्चाओं में रहते हैं। साथ ही इन दोनों एक्टर-एक्ट्रेस को टीवी इंडस्ट्री की सबसे अच्छी जोड़ियों में से एक माना जाता है। वहीं अब हाल ही में खबर मिली थी कि दोनों ने सगाई कर ली है। अब इस पर प्रियंका और अंकित ने चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया साइट पर हाल ही में प्रियंका ने एक पोस्ट शेयर की थी। दरअसल, उन्होंने हाथ में एक खूबसूरत अंगूठी दिखाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या उन्होंने अंकित गुप्ता के साथ सगाई कर ली है?
इसी बात पर अपनी बात कहते हुए अंकित और प्रियंका ने चुप्पी तोड़ दी है। बताया जा रहा है कि, एक इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका और अंकित से उनकी शादी की अफवाहों के बारे में सवालों की झड़ी लग गई।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता अंकित ने कहा, “मैं तो हमेशा यहीं बोलता हूं कि क्या हम दोनों आपको ऐसे अच्छे नहीं लगते? कितने खुश रहते हैं। क्या शादी?”
उधर एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने भी अपने इंस्टाग्राम फोटो के शेयर होने के बाद फैंस को जवाब देते हुए कहा कि, “प्रियांकित के फैंस और हमारे जितने भी प्रशंसक हैं, वे अंगूठी की तस्वीर से काफी खुश थे, लेकिन उन्होंने शायद बाद में कैप्शन पढ़ा होगा।”
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1