जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: शुक्रवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई ने सलाहपुर व बाडम मार्ग पर सिंचाई विभाग की ओर से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। विधायक ने पच्चीस लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल का शिलान्यास करते हुए कहा कि पुल बनने से कई गांवों के लोगों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
दरअसल सलाहपुर-बाडम मार्ग पर अरसे से रजवाहे की पुलिया पर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें आए दिन हादसे होते रहते थे। पिछले दिनों एक बस व घोड़ा तांगा गिरने से उसमें कई लोग जख्मी हो चुके थे इसे बनवाने की मांग क्षेत्र के ग्रामीण अरसे से करते आ रहे थे।
इसके बाद क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सतवाई द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। इसके बाद अब शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से बनने वाले इस पुल पर लगभग पच्चीस लाख रूपये की लागत आएगी। जिसका शिलान्यास विधायक जितेंद्र सतवाई ने शुक्रवार की देर शाम किया इस मौके पर मुख्य रुप से सिंचाई विभाग के कर्मचारी व अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। जिनमें मुख्य रूप से संक्षिप्त गुप्ता, पंकज चौहान, रोशन त्यागी, अनिल दबथुवा, पप्पू त्यागी व ग्राम प्रधान मोनू त्यागी आदि रहे।