- कांलदी कुंज में एमडीए से नहीं ली अनुमति, धड़ल्ले चल रहे है अवैध निर्माण
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: रुड़की रोड शांति कुंज स्थित कांलदी कुंज कालोनी में एक बिल्डर नियमों को ताक पर रखकर फलैट बना रहा है। बिल्डर ने बिना एमडीए से अनुमति लिए हुए निर्माण चल रहा है। एमडीए में निर्माण की शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक एमडीए ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
रुड़की रोड स्थित शांतिनगर से कांलदी कुंज का रास्ता दिया गया है। यहां स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किये जा रहे हैं। इसका मामला ‘रेरा’ में भी चल रहा हैं, जो लंबित है। इसके बावजूद इसमें कोई कार्रवाई एमडीए के अधिकारी नहीं कर रहे हैं। कालंदी कुंज में सड़क व सीवर सिस्टम भी तैयार नहीं हैं, लेकिन मकान एक सौ से ज्यादा बना दिये गए हैं। एमडीए अधिकारियों की सांठगांठ से तेजी से निर्माण चल रहा है।
जिसे कोई नहीं रोक रहा है। कालंदी कुंज कालोनी में कई महीनों से बिल्डर अवैध रूप से फ्लैट बनाने में लगा हुआ है। मानचित्र पहले स्वीकृत हुआ, फिर रिजेक्ट हुआ। इसके बाद मानचित्र का रिनीवल नहीं हुआ। क्योंकि 2013 के बाद से इसमें काम नहीं चला। वर्तमान में तेजी से निर्माण चल रहा है।
निर्माण को लेकर आसपास के लोग भी आपत्ति जता रहे है और एमडीए में शिकायत की गई, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कालंदी कुंज का रास्ता वर्तमान में शांतिनगर से दिया गया हैं, लेकिन जो मानचित्र स्वीकृत हैं, उसमें रास्ता अन्य स्थान से दर्शाया गया है। इसकी जांच पड़ताल के नाम पर ‘रेरा’ में भी फाइल लटकी हुई है। कुछ लोग इसको लेकर रेरा में पहुंच गए थे। आवंटी को मकान तो बेच दिया, मगर सुविधाएं नहीं दी। इसी को लेकर भी लोगों ने शिकायत की थी।