- महेन्द्र शर्मा, रोहताश कुमार की कॉलोनी को किया ध्वस्त
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: परतापुर क्षेत्र में मेरठ विकास प्राधिकरण का कई अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चला। दीवार, सड़क और प्लाटों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। प्राधिकरण इंजीनियरों के अनुसार महेन्द्र शर्मा के खसरा संख्या 872 ग्राम परतापुर, निकट रेलवे क्रासिंग पर लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भू-भाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सड़कें व विभिन्न भूखंडों की नींव स्तर तक निर्मित निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया।
ईशू नेहरा निकट मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन व अर्पित इन्क्लेव के पास लगभग 12000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भू-भाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सड़कें व विभिन्न भूखंडों की नींव स्तर तक निर्मित निर्मार्णाधीन बाउंड्रीवाल को गिरा दिया। रोहताश कुमार संजय वन के पीछे बिजली बंबा बाइपास रोड पर लगभग 15000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भू-भाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सड़के व विभिन्न भूखंडों की नींव स्तर तक निर्मित निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया।
ब्रिजेश कुमार ग्राम भूड़बराल मैन दिल्ली रोड पर लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भू-भाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सड़के व विभिन्न भूखंडों की नींव स्तर तक निर्मित निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल एवं कालोनाइजर के कार्यालय को ध्वस्त किया गया है। प्राधिकरण इंजीनियरों की टीम के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।
आबकारी पर टैक्स का 70 लाख बकाया, गोदाम सील
मेरठ: नगर निगम की टीम द्वारा टैक्स वसूली के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वसूली अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को कर निर्धारण अधिकारी राजेश कुमार व इंस्पेक्टर अतुल कुमार आदि के साथ टीम ईव्ज चौराहा स्थित आबकारी कार्यालय पहुंची। जिसमें 70 लाख रुपये के बकाया टैक्स को जमा करने के लिए कहा तो आबकारी विभाग के अधिकारी पैसा जमा नहीं कर सके।
जिसके बाद टीम ने गोदाम पर सीलिंग की कार्रवाई कर दी। उधर, कोटला बाजार में भी तीन लाख रुपये के बकाया पर पांच दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवेश कुमार ने बताया कि टैक्स जमा नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।