Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबस और मंत्री की एस्कार्ट जिप्सी की भिड़ंत

बस और मंत्री की एस्कार्ट जिप्सी की भिड़ंत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

इंचौली: मवाना रोड पर रोडवेज की बस और प्रदेश के एक मंत्री के सुरक्षा दस्ते में शामिल पुलिस की एस्कार्ट जिस्पी की भिड़त में तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घालय हो गए। शुक्रवार की शाम को हादसे में घायल हुए सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मंत्री कपिल देव जसवंत राय पहुंचे।

हादसा इतना भयंकर था कि जिप्सी को काट-काटकर निकालना पड़ा। पुलिस के अनुसार मेरठ से बिजनौर जा रही रोडवेज बस ने गांव बना स्थित इंटर कालेज के सामने विपरीत दिशा से आ रही पुलिस एस्कार्ट जिप्सी में टक्कर मार दी, जिसमें जिप्सी सवार तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

17 28

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एप्सनोवा अस्पताल गंगानगर व साकेत स्थित सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार जिप्सी सवार पुलिसकर्मी किसी वीआईपी को एस्कार्ट कर मवाना से लौट रहे थे। हादसे के बाद रोडवेज बस को वहीं छोड़ चालक मौके से फरार हो गया।

थाना क्षेत्र के एनएच-119 स्थित बना गांव के सामने मेरठ से बिजनौर जा रही रोडवेज बस संख्या यूपी15एटी-8721 ने पुलिस एस्कॉर्ट जिप्सी संख्या यूपी15केजी-6794 में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

मूलरूप से मुरादाबाद निवासी ब्रह्मपाल मेरठ पुलिस लाइन में तैनात हैं और उनके दो साथी किशन कुमार और कौटिल्य पुलिस एस्कॉर्ट जिप्सी में सवार होकर किसी कार्य से बिजनौर जा रहे थे। वहां से लौट से समय इस दौरान जैसे ही पुलिस एस्कॉर्ट जिप्सी बना गांव स्थित इंटर कॉलेज के सामने पहुंची तो मेरठ से बिजनौर जा रही रोडवेज बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

18 27

जिसमें पुलिसकर्मी ब्रह्मपाल, किशन कुमार और कौटिल्य गंभीर रूप से घायल हो गए और पुलिस एस्कॉर्ट जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान मौका पाकर रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची इंचौली पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी ब्रह्मपाल सिंह को गंगानगर स्थित अप्सनोवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

जबकि किशन कुमार और कौटिल्य को साकेत स्थित सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस संबंध में इंचौली एसओ उपेंद्र मलिक का कहना है कि रोडवेज बस के ओवरटेक करने से यह हादसा हुआ है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments