Thursday, May 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorयात्रियों से बस कंडक्टर ने की अभद्रता, हंगामा

यात्रियों से बस कंडक्टर ने की अभद्रता, हंगामा

- Advertisement -
  • बस के 2 यात्रियों पर कैश बैग लूटने के आरोप से मामला गर्माया रहा
  • भाकियू नेता के हस्तक्षेप के बाद निपटा मामला

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: कोटद्वार डिपो की नजीबाबाद से दिल्ली जा रही बस के कंडक्टर ने यात्रियों से किसी बात पर आक्रोशित होकर अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिस पर यात्रियों ने हंगामा किया और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो कंडक्टर ने दो यात्रियों पर नकदी का बैग लूट की बात कह कर बस को जलालाबाद में एक साइड पर रोक दिया। विवाद के चलते तीन घण्टे तक कंडक्टर का ड्रामा चला बाद में -भाकियू नेता के हस्तक्षेप के बाद मामला निपटा।

रविवार को कोटद्वार डिपो की रोडवेज बस नंबर यूके 07पीए 3019 के कंडक्टर संदीप कुमार ने नजीबाबाद के यात्रियों से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी और सीनाजोरी करते हुए जलालाबाद ओवर ब्रिज के पास 112 नंबर की गाड़ी को रोक कर जिन यात्रियों से मार पीट की उन पर अपना कैशबैग लूटने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंपने का प्रयास किया।

जिस पर बस में बैठे कोटद्वार के अन्य यात्रियों ने विरोध किया और पुलिस को सच्चाई बताई तो 112 नंबर की गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बस को सड़क के एक साइड लगवाकर उक्त रोडवेज बस ड्राइवर व कंडक्टर संदीप और नजीबाबाद के ग्राम मड़का निवासी नजीबाबाद से दिल्ली जा रहे यात्री धर्मेंद्र कुमार कश्यप और उनके पुत्र संजीव कुमार कश्यप को पुलिस ने जलालाबाद चौकी लगा कर बैठा दिया।

83 2

उक्त संदीप कुमार कंडक्टर के द्वारा झगड़े के चलते 3 घंटे तक कोटद्वार से दिल्ली जाने वाले बस के तमाम यात्री अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ टिकट बनवा कर उस बस में तपती धूप में बैठने को मजबूर रहें।उक्त घटना की सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर ने अपने साथियों वीर सिंह, रॉबिन कुमार, कुलदीप सिंह, ऋषिपाल सिंह आदि के साथ नजीबाबाद डिपो के एआरएम प्रभात चौधरी और स्टेशन इंचार्ज से जाकर कोटद्वार डिपो की बस के कंडक्टर की शिकायत की।

उसके द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार करने वाले कंडक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की। मामला कोटद्वार डिपो का होने और कंडक्टर के द्वारा क्षमा याचना के कारण मामले को रफा-दफा कराकर पुलिस ने उक्त रोडवेज बस को 3 घंटे बाद दिल्ली के लिए रवाना करा दिया। इस संबंध में एआरएम प्रभात चौधरी का कहना है कि कंडक्टर और यात्रियों के बीच का विवाद आपसी वार्ता के बाद निपटा दिया गया। बस दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments