जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: थाना नूरपुर के क्षेत्रांतर्गत लुधियाना(पंजाब) से गौंडा(उ0प्र0) जा रही बस जिसमें कुल 42 यात्री सवार थे। कस्बा व थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत लज्जावती पैट्रोल पंप के सामने डिवाइडर से टकराकर अनियन्त्रित होकर पलट गई जिसमें सुभाष शुक्ला पुत्र घनश्याम निवासी रामपुर खरेजोत थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, अमरजीत पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम रामपुर थाना रानीपुर जनपद बहराइच को हाथ कटने पर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिये रेफर किया है तथा अन्य चार यात्रियों को सामान्य चोट है, जो जिला अस्पताल, बिजनौर मे उपचाराधीन है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर संजय शर्मा 9759259087
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1