जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने होटल गॉडविन में आयोजित जनप्रतिनिधि के साथ बैठक में कहा कि बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ना होगा। सोशल मीडिया का खुल कर प्रयोग करें। हर कोई अपनी जिम्मेदारी को निभाए और लोगों को पार्टी से जोड़े।
#Haridwar नड्डा ने भाजपाइयों को दिया जीत का मंत्रhttps://t.co/x1P9NxZ6MX@BJP4UK @BJP4India @pushkardhami @JPNadda
— JANWANI NEWS OFFICIAL (@JanwaniTv) August 21, 2021
उन्होंने कहा आम लोगो की भाजपा से उम्मीदें बढ़ी है। इस कारण लोगों के सामने पार्टी की अच्छी छवि बना कर रखें। अगर भाजपा की सरकार बनानी है तो सबको मिलजुल कर काम करना होगा।
बैठक में मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में आगामी चुनाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा आदि मौजूद है।