जनवाणी संवाददाता |
कांधला: कस्बा एलम में मृतक ओमबीर कश्यप के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए दर्जनों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। कांधला के कस्बा एलम में पुलिस हाथापाई के दौरान ओमबीर सिंह कश्यप की मौत हो गई थी। मामले को लेकर लगातार कश्यप समाज प्रदर्शन करते हुए मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के साथ परिवार के भरण पोषण के लिए सरकारी नौकरी, आर्थिक मदद की मांग कर चुके है। लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन स्तर से कोई भीआश्वासन न दिए जाने से कश्यप समाज में गहरा रोष बनता जा रहा है।
देर शाम एलमवासीयों ने एक बार फिर से सरकार तक पीड़ित परिवार की आवाज पहुंचाने को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च पीडित परिवार के घर से शुरू होकर बस स्टैंड के समीप चौक पर जाकर समाप्त हुआ।
कैंडल मार्च के दौरान पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ परिवार को मदद दिये जाने की मांग की है। इस दौरान पूजा, अर्चना, वंशिका, सुभाष कश्यप, गौरव, अंकित सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।