- Advertisement -
-
गांव तेलीपुरा में 27 जुलाई को संदीप नामक युवक को गुलदार ने बनाया था निवाला
-
अब तक 13 लोगों को गुलदार बना चुके निवाला
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जनपद बिजनौर में एक नरभक्षी गुलदार गुरुवार की रात को वन विभाग के शिकंजे में फंस गया। वन विभाग को नरभक्षी गुलदार पकड़ने में ये पहली सफलता मिली है।
बता दें कि 27 जुलाई को गांव तेलीपुरा में गुलदार ने संदीप नामक युवक को अपना निवाला बना लिया था। इसके बाद किसानों ने खूब हंगामा किया था और इस गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया था।
अब तक इस वर्ष 13 लोगों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। वन विभाग ने दो गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मारने के आदेश दिए हैं।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी
- Advertisement -