- सार्वजनिक शौचालय में रहता है केयर टेकर का परिवार
- सब्जी मंडी में सामान की खरीदारी को जाने वाले लोगों की खराब हो जाती है दुर्गंध से हालत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी मेें बरसात के समय बदहाली चरम पर है। मंडी परिसर में इतनी काफी संख्या में गोवंश है कि एक गोशाला का निर्माण करा दिया जो तो वह भी कम पड़ जायेगी। उधर, दूसरी तरफ मंडी परिसर में गंदगी का अंबार है। लोहिया नगर की तरह से ही परिसर में धीरे-धीरे कूड़े के पहाड़ बनने शुरू हो गये हैं। मंडी सचिव ने गोवंश के संबंध में जिला पशु चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है कि मंडी परिसर से गोवंश को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने की व्यवस्था कराई जाए। बेपटरी सफाई व्यवस्था पर निगम अधिकारियों से संपर्क कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।
जहां एक तरफ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था बेपटरी होने के कारण जनता परेशान हैं। वहीं, दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी परिसर में जहां एक तरफ आवारा गोवंश काफी संख्या में होने के साथ ही परिसर में पड़े कूडेÞ के ढेरों के कारण साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चली है। मंडी परिसर के अंदर यदि आवारा गोवंश को देखा जाये तो करीब 400 की संख्या पार कर जायेगा। यदि साफ-सफाई व्यवस्था को देखा जाये तो मंडी परिसर के अंदर दुकानों के सामने व सड़कों पर साफ-सफाई तो कराई जाती है, लेकिन उस कूड़े को वहां से कूड़ा निस्तारण की जगह नहीं भिजवाया जाता, वह परिसर में ही कूड़े के ढेरों के रूप में डाल दिया जाता है।
जिसमें बरसात के समय परिसर में कूड़े के ढेरों के कारण गंदगी पसरी हुई है, जिसमें मंडी में सामान की खरीदारी को आने वाले लोगों की अक्सर बदबू से हालत खराब हो जाती है। इस संबंध में जब मंडी सचिव विजन कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि बरसात के समय अक्सर निगम की गाड़ियों के द्वारा कूड़ा कम उठाया जाता है। जिसके चलते मंडी परिसर में एक तरफ कूड़े के ढेर लगे दिखाई देने लगे हैं।
वैसे मंडी परिसर की सााफ-सफाई नियमित रूप से कराई जाती है, लेकिन वहां से कूड़े का उठान नहीं होने से परिसर में कूडेÞ के ढेर लगे दिखाई देने लगे हैं। वहीं जो सैकड़ों की संख्या में आवारा गोवंश परिसर में घूम रहा है। उसको लेकर जिला पशु चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा गया है। आवारा गोवंश के चलते मंडी में सामान की खरीदारी करने आने वाले लोगों के साथ मंडी के आढ़ती को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते दोनों ही समस्याओं का समाधान होना बेहद जरूरी है।