Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकैंट बोर्ड के चुनाव: 24 से नामांकन, तैयारी पूर्ण

कैंट बोर्ड के चुनाव: 24 से नामांकन, तैयारी पूर्ण

- Advertisement -
  • 17 मार्च से मिलेंगे फार्म वोटर लिस्ट हुई संपूर्ण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: छावनी परिषद चुनाव टलने की अटकलों के बीच केंट बोर्ड में चुनाव करवाने की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसके अंतर्गत मतदाता नामावली पर सुनवाई का कार्य पूरा हो चुका है। कैंट बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर ने जानकारी दी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पूरक निर्वाचन नामावली फाइनल की जा रही है। कल से नामांकन फार्म नियमानुसार वितरित किए जायेंगे,

जिसका सामान्य वर्ग के लिए मूल्य तीन हजार प्रति फार्म है और अनुसूचित जाति के लिए रू 1500/- प्रति फार्म है निश्चित किया गया है। नामांकन फार्म चुनाव अधिकारी के पास 24 मार्च 2023 को जमा किए जायेंगे। अभी तक सारी कार्रवाई नियमानुसार एवं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जा रही है।

18 तक भाजपा से टिकट के इच्छुक कर सकते हैं आवेदन

भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल द्वारा की गई घोषणा के अनुसार छावनी परिषद चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़ने के इच्छुक दावेदार पार्टी कार्यालय पर 18 मार्च तक आवेदन कर सकते है। उसके बाद आये किसी आवेदन पर पार्टी विचार नहीं करेगी। सभी आवेदनों पर विचार के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जो टिकट के दावेदारों से वार्ता करके निष्कर्ष निकालेगी।

02 15

भाजपा इस बार सभी वार्डों में जीत की तैयारी के साथ उतरने की चाह में सभी वार्डों में गोपनीय सर्वे भी करवा रही है, जिसमें हार जीत के समीकरण और सामाजिक व जातीय ध्रुवीकरण पर भी हाईकमान की पैनी निगाह है। क्योंकि इससे पहले चुनाव तो भाजपा की किरकिरी हुई ही थी। बाद में पार्टी में शामिल हुए सभासद ही आपस मे भिड़ गए और पार्टी के व्हिप के उल्लंघन जैसी घटनाएं भी हुईं ।

पार्टी हाईकमान सभी तथ्यों पर गम्भीरता से विचार करते हुए सभी वार्डों में प्रत्याशी चयन करेगा, ताकि फिर पार्टी की फजीहत न हो। हालांकि फिलहाल सभी निवर्तमान पार्षद वार्ड दो को छोड़कर भाजपा के ही हैं। माना जा रहा है के ऐसे में पार्टी शायद ज्यादातर टिकट रिपीट भी कर सकती है। फिलहाल सभी को भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा की प्रतीक्षा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments