Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

एनएच-58 पर कार सवारों ने किया स्टंट

  • जान जोखिम में डालकर बनाई रील, पुलिस को दी खुली चुनौती

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक दर्जन कार सवारों ने एक घंटे तक सड़क पर अपना कब्जा रखा। साथ ही युवकों ने चलती कार से बाहर निकलकर मोबाइल से रील बनाई। इस दौरान युवकों ने अपनी जान के साथ दूसरे राहगीरों की जान के साथ खिलवाड़ किया। एक राहगीर ने कार सवार युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद पुलिस की आंख खुली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नेशनल हाइवे-58 पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब हाइवे पर लगभग एक दर्जन कार सवारों ने कई किमी तक अपना कब्जा रखा। दरअसल कार सवार युवक कभी तेज रफ्तार में कार की खिड़की खोल रहे हैं तो कभी चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं। जिससे अन्य राहगीरों को कार चलाने में समस्या हो रही थी। अगर कोई राहगीर आगे निकलने की कोशिश करता तो आरोपी युवक उसकी कार को ओवरटेक नहीं करने दे रहे थे।

इस दौरान एक राहगीर अपने मोबाइल से युवकों की हरकतों को कैद कर लेता है। वीडियो में युवक दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे की बात बोल रहा है। वीडियो में कार सवार युवकों के साथ कुछ बाइक सवार युवक भी दिखाई दे रहे है। वहीं, एक कार के पिछले शीशे पर पुलिस लिखा हुआ है। राहगीर ने स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ देर में ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने की जानकारी के बाद पुलिस की आंख खुली। पुलिस ने आनन-फानन में हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

शहर की पॉश डिफेंस कालोनी में सांस लेना भी हुआ मुहाल

शहर भर के सीवरों की गंदगी बगैर ट्रीटमेंट...

आफिया हत्याकांड में हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग...

खूनी सड़कें लील गईं दो जिंदगी

रोडवेज बस ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला,...

संभल में स्थिति शांतिपूर्ण, वहां आग लगाने जा रहे कांग्रेस व सपा नेता

जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, मेरठ...

कोर्ट और शासन के आदेश फिर अफसरों की मनमानी

शासन ने मांगी सफाई कार्रवाई की आशंका से...
spot_imgspot_img