Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutलावड़ में तीसरी आंख को हुआ ‘मोतियाबिंद’

लावड़ में तीसरी आंख को हुआ ‘मोतियाबिंद’

- Advertisement -
  • आबादी 40 हजार की सुरक्षा के इंतजाम जीरो, कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे पड़े हैं खराब

जनवाणी टीम |

दौराला/लावड़: कस्बों और देहात में अगर कोई वारदात हो जाती है तो सबसे पहले पुलिस का ध्यान सीसीटीवी कैमरों की ओर जाता है, लेकिन कस्बे में लगवाए गए सीसीटीवी का ध्यान नहीं रख गया, जिसके चलते शहर की तीसरी आंख को मोतियाबिंद हो चुका है। अगर समय रहते इसका आॅपरेशन नहीं हुआ तो किसी दिन पुलिस को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कस्बे में लगे सभी 10 सीसीटीवी कैमरों में से एक भी नहीं चल रहे हैं। किसी का इस ओर ध्यान नहीं है। जबकि चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर रह गए हैं।

किसी भी तरह की गतिविधियों को कैद करने के लिए लावड़ कस्बे के तमाम चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। प्रशासन को इसका फायदा भी हो रहा था। कोई भी घटना होने पर इन कैमरों की मदद से कई खुलासे हो रहे थे। इतना ही नहीं युवतियों से छेड़छाड़ की घटना पर भी लगाम लगने लगी थी। चौराहों पर लगे कैमरों के डर से कोई भी गलत काम करता डर था। अपराधी भी इन इलाकों में अपराध करने से कतराते थे।

पिछले काफी समय से सभी चौराहों पर लगे 10 सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं, लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है। बंद पड़े कैमरों की कोई सुध नहीं ले रहा है। चौराहों पर लगे कैमरे शोपीस बनकर रह गए हैं। कैमरों की मरम्मत तो दूर, कोई कैमरों को देखना भी गंवारा नहीं कर रहा है। सुरक्षा के लिहाज से लावड़ नगर पंचायत में लाखों रुपये खर्च करने के बाद लगाए गए सीसीटीवी कैमरे आज बदहाली का शिकार हो गए हैं।

यह सीसीटीवी कैमरे कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं, व्यापारियों और बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए लगाए गए थे, लेकिन कुछ दिन चलने के बाद ही यह सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। हालांकि इन सीसीटीवी कैमरों को चालू करने के लिए जहां नगर पंचायत में व्यापारियों द्वारा कई बार मांग की जा चुकी है। वहीं, पुलिस ने इन सीसीटीवी कैमरों को चालू कराने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों से मांग कर चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेंगी है।

लावड़ को अंग्रेजी हुकूमत ने घोषित किया था टाउन

अंग्रेजी हुकूमत ने लावड़ कस्बे को 110 वर्ष पूर्व टाउन घोषित किया था। लगभग 40 हजार की आबादी वाले इस कस्बे में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत द्वारा कस्बे में 10 कैमरे लगाए गए थे। चार कैमरे मेन चौराहे पर और चार कैमरे सैनी चौराहे पर लगाए गए। जबकि दो कैमरे नगर पंचायत कार्यालय के आसपास लगाए गए, लेकिन कुछ दिन तक तो यह कैमरे चले, लेकिन उसके बाद यह कैमरे चलने बंद हो गए। कैमरे बंद होने से अपराधिक वारदातों में भी बढ़ोतरी होने की आशंका रहने लगी। पुलिस की तीसरी आंख में मोतियाबिंद हो गया है। शहर व कस्बों में लंबे अर्से से सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। इस कारण तीसरी आंख से नजर रखने में पुलिस को परेशानी हो रही है, लेकिन रखरखाव की ओर ध्यान न दिए जाने से यह सुविधा बंद पड़ी है।

गंभीर अपराधों की खोजबीन में आती है परेशानी

सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने की स्थिति में कस्बे में होने वाले अपराधों में पुलिस अंजाम तक नहीं पहुंच पाती। फिर चाहे मामला चोरी का हो या हत्या जैसी घटनाओ का। पुलिस अधिकांश मामलों की तह तक पहुंचने के लिए काफी हाथ-पैर मारती है। सीसीटीवी कैमरों के बंद होने से घटनाओं के फुटेज भी नहीं मिल पाते। इस कारण कई अपराध अज्ञात आरोपियों के कारण जांच के बस्ते में ही पड़े रह जाते हैं। तीसरी आंख से नजर न रख पाने की स्थिति में चोरी की घटनाओं में चोर वारदात कर आसानी से निकल जाते हैं। केवल वे ही चोरियां पुलिस ट्रैस कर पाती है, जिनमें पीड़ितों ने शक जाहिर किया हो।

कराई थी शिकायत दर्ज
10 5 e1639369628399
कस्बा निवासी कपिल सैनी ने विधायक संगीत सोम से सीसीटीवी कैमरों को चालू करने की शिकायत दर्ज कराई थी। विधायक के हस्तक्षेप के बाद नगर पंचायत द्वारा सैनी चौराहे के चार सीसीटीवी कैमरे तो ठीक कर दिए गए, लेकिन मेन चौराहे के सीसीटीवी कैमरे आज भी खराब पड़े हैं। कस्बे के संपूर्ण सीसीटीवी कैमरे ठीक होने चाहिए।

कैमरे ठीक होना जरूरी
11 3 e1639369677574
कस्बे के व्यापार संघ के अध्यक्ष गौरव गुप्ता का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों का ठीक होना बेहद अच्छा है। व्यापारियों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक इन कैमरों का ठीक नहीं किया गया है।

व्यापारियों को मिलेगी मदद
12 2 e1639369737911
डा. आरिफ फैजी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे चालू होने चाहिए। इससे जहां व्यापारियों को काफी मदद मिलती है। वहीं, मुख्य मार्ग से गुजरने वाली छात्राओं के साथ कोई अप्रिय घटना भी नहीं हो सकती है, क्योंकि सीसीटीवी कैमरों का सबको डर लगता रहता है। इसलिए इनका ठीक होना ज्यादा अच्छा है।

सुकून से गुजरे जिंदगी
13 4 e1639369811554
वसीम मलिक का कहना है कि कस्बा लावड़ का बाजार भी काफी बड़ा है। व्यापारियों की हिफाजत के लिए कैमरे जरूरी है। इसलिए बाजार में सीसीटीवी कैमरों का ठीक होना बेहद अहम् है। इसलिए नगर पंचायत को तत्काल इन्हे ठीक कराया जाना चाहिए। जिससे कस्बे के लोग सुकून से जिंदगी गुजार सके।

14 2 e1639369868128
जिस ठेकेदार को कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाने का ठेका दिया गया था। उस ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। जब तक यह सीसीटीवी कैमरे ठीक नहीं होंगे, तब तक ठेकेदार का पैमेंट नहीं किया जाएगा।
-सुधीर सिंह, ईओ, नगर पंचायत, लावड़

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments