Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

चन्द्रमणि रघुवंशी अध्यक्ष, शमशाद अंसारी बने महामंत्री

  • रिक्शा यूनियन का वार्षिक चुनाव सम्पन्न

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: रिक्शा चालक एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में एक बार फिर रिक्शा चालकों ने चन्द्रमणि रघुवंशी को अध्यक्ष व शमशाद अंसारी को महामंत्री चुना। वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी नानक चन्द खेड़ा को दी गयी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को रिक्शा चालक एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सम्पन्न कराया गया। अध्यक्ष चन्द्रमणि रघुवंशी के अस्वस्थ्य होने के कारण चुनाव प्रकिया में वह भाग नहीं ले सके। चुनाव में सर्वसमति से रिक्शा चालकों ने एक बार फिर चन्द्रमणि रघुवंशी को अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी को महामंत्री चुना।

इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नानक चन्द खेड़ा, नीरज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार मरगूब रहमानी व अबरार अहमद को चुना। उपाध्यक्ष पद के लिए रहीसुद्दीन अंसारी, तसलीम अंसारी, शफीक कस्सार, पूर्व सभासद वसीम अहमद, पत्रकार मुशब्बर हुसैन व वहजुद्दीन। कोषाध्यक्ष के पद पर जफर अहमद व कार्यालय मंत्री नसीम अहमद मांडू को चुना।

संगठन मंत्री की जिम्मेदारी रफीक दरोगा, सुरेंद्र, कुलदीप सैनी, उओ संगठन मंत्री का पद बब्बू, वकील अहमद, ताहिर अंसारी और मंत्री इंतजार अहमद, अमीर मास्टर, शराफत नफीस बम्बईय्या को नियुक्त किया। प्रचार मंत्री यासीन, बब्बू, जुल्फिकार, अफसर व अहसान बकली को बनाया गया। मीडिया प्रभारी के रूप में इमरान अंसारी और अतुल कुमार मिंटू को चुना गया।

चुनाव के बाद रिक्शा चालकों को सम्बोधित करते हुए चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने कहा कि रिक्शा चालकों ने उन्हें 7वीं बार यूनियन का महामंत्री चुना है। किसी भी रिक्शा चालक का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img