जनवाणी ब्यूरो |
किरतपुर: गांव रामपुर बिशना की एक मध्यम वर्गीय परिवार की बहू ने अपर जिला जज बनकर जिले का नाम रोशन किया है। विपिन चौहान एडवोकेट की पत्नी संदीप चौहान के अपर जिला जज बनने परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। उनके घर पर रिश्तेदार, ग्रामवासी उनको शुभकामनाएं देने के लिए भीड़ लग रही है।
संदीप चौहान ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 12 तक सेंट मैरी स्कूल मंडावर में हुई है। उन्होंने ग्रेजुएशन साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद से पूर्ण की और कृष्णा कॉलेज बिजनौर से एलएलबी की है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से एलएलएम की पढ़ाई की है। उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, गुरूजन, परिवारजन व सहपाठी है।