- घरों से बाहर निकले लोग, नगर निगम के मुख्यालय की बिल्डिंग भी देखते ही देखते हो गई खाली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मंगलवार दोपहर 2:50 मिनट से 2:55 मिनट के बीच लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इस दौरान जो जहां खड़ा या बैठा था, वह अचानक हिलने लगा ओर उसके आसपास रखा सामान भी हिलने लगा। जिसको लेकर लोगों को समझने में देरी नहीं लगी कि यह भूकंप के झटके हैं। जिसमें देखते ही देखते लोग घर एवं दुकान ओर जो जिस भवन या प्रतिष्ठान में अंदर बैठा था,
वह तेजी से दौड़कर भवन से बाहर निकला, ताकि भूकंप के दौरान भवन आदि यदि गिरने लगे तो उसमें दबने से बचा जा सके। इसमें दोपहर के समय जिस समय भूकंप आया उस समय नगर निगम मुख्यालय के भवन में भी काफी संख्या में कर्मचारी एवं जो लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, वह भी भूकंप के झटके महसूस कर दौड़कर बिल्डिंग से बाहर निकले। इस दौरान वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
जिसके बाद भूकंप के दौरान जिसने जो महसूस किया उसको एक-दूसरे से साझा किया। सोशल मीडिया एवं अन्य इंटरनेट के माध्यम से भूकंप की सूचना चारों तरफ फैल गई, सभी एक-दूसरे से जानकारी करते दिखाई दिए। उधर, सड़कों पर चलने वाले लोग हो या फिर दुपहिया वाहनों पर चलने वाले लोग अधिकतर ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। लोगों ने बताया कि कुछ देरी में ही दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से पूरा एनसीआर एवं उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य में इस भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।