Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

कंटेनर में आग से 100 से अधिक बाइकें जली

  • एक करोड़ का भारी नुकसान, समय रहते पा लिया आग पर काबू

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: मेरठ-मुजफ्फरनगर बार्डर पर दादरी गांव से कुछ आगे मंगलवार देर रात एक चालक ने बाइक से भरे कंटेनर में आग लगा दी। आग लगाने के बाद चालक मौके से भाग निकला। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक ओर से ट्रैफिक रुकवाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग 100 बाइकें जल चुकी थी।

08 4

हाइवे पर पिछले दो दिन से बाइक से भरा एक कंटेनर खड़ा था। लोगों के अनुसार चालक अक्षय कुमार पुत्र बाबू सिंह निवासी जिला बिजनौर दो दिन से लगातार शराब पी रहा था। मंगलवार को भी लोगों ने चालक को नशे की हालत में कंटेनर के पास देखा। लोगों ने बताया कि देर रात चालक ने पहले अपने हाथ की नस काटी और बाद में बाइक से भरे कंटेनर में आग लगा दी। आग लगाने के बाद चालक मौके से भाग निकला। कंटेनर में आग लगते देख लोगों ने दौराला पुलिस को जानकारी दी।

09 4

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर एक ओर का टैÑफिक रोक दिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन बार-बार आग धधकने लगती, जिस कारण फायर ब्रिगेड को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि कंटेनर चालक कहां से बाइक लेकर कहां जा रहा था। इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। कंटेनर में लगभग 100 बाइक थी। बाइक टीवीएस कंपनी की है, जिन्हें कंटेनर संख्या एचआर 38 वी 2492 में ले जाया जा रहा था। आग लगने से लगभग एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया।

टला बड़ा हादसा

बाइकों से भरे कंटेनर में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। अगर समय रहते पुलिस आग पर काबू ना दिखाती तो बड़ा हादसा हो जाता। इसलिए फायर ब्रिगेड की सूझ-बूझ ने बड़ा हादसा टाल दिया।

चालक की लापरवाही ने कराया हादसा

जिन बाइको को लेकर आ रह था। चालक उसे ये तो पता था कि ये कहा जानी है, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि वह शराब के नशे में यही रुक जाएगा और उसकी लापरवाही इतना नुकसान करा देगी। पुलिस भी चालक की लापरवाही से हैरत में है। पुलिस का कहना है कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img