Friday, September 29, 2023
HomeUttarakhand Newsमुख्यमंत्री छात्रवृत्ति खिलाड़ी प्रोत्साहन प्रतियोगिता का शुभारंभ

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति खिलाड़ी प्रोत्साहन प्रतियोगिता का शुभारंभ

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

नारसन: राजा महेंद्र प्रताप स्पोर्ट्स अकादमी के प्रांगण में दो दिवसीय मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति खिलाड़ी प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 14 से 23 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 800 मीटर दौड़, मेडिसिन बॉल, शटल रन, 30 मी रनिंग के द्वारा बालक बालिकाओं की क्षमता का आकलन किया गया। यह प्रतियोगिता मंगलवार तक चलेगी प्रतियोगिता के पहले दिन बालक तथा दूसरे दिन बालिकाएं भाग लेंगे ब्लॉक स्तर से चयनित छात्र जिला स्तर पर भाग लेंगे।

जिला स्तर पर चयनित छात्रों को 2000 रूपये हर माह साल भर तक दिया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा विजेता बनने वाले से अधिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाला का स्थान ऊंचा होता है। अगर प्रतियोगी में ही नहीं रहेंगे तो विजेता का चयन कैसे होगा।

इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राणा, संजीव राणा, सीमा शेरावत, राजीव चौधरी आदि उपस्थित रहें। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में रणपाल सिंह, प्रीति सैनी, अरविंद चौधरी, प्रशांत राठी, केशव कुमार, सौरभ, आलोक कुमार द्विवेदी, राजकुमार, सुमित मुखिया, सौरव चौधरी, ज्ञानेश्वर प्रसाद, विपिन तोमर, राजीव बालियान तथा मनीष राठी ने योगदान दिया।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments