जनवाणी ब्यूरो |
देहरादून: आज गुरूवार को पूरे उत्तराखंड में धूमधाम से फूलदेई लोक पर्व मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर बच्चों ने पारंपरिक मंगलगान के साथ रंगबिरंगे फूलों की वर्षा की।
सीएम धामी ने लोक पर्व की बधाई देते हुए कहा कि संस्कृति और परंपराओं की पहचान में हमारे त्यौहारों की भूमिका अहम होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मनाया जाने वाला लोकपर्व ‘फुलदेई’ हमारी संस्कृति को उजागर करता है साथ ही यह पर्व पहाड़ की परंपराओं को भी कायम रखे हुए है।
‘फूलदेई छम्मा देई, दैणी द्वार भर भकार… यानी यह देहरी फूलों से सजी रहे। घर खुशियों से भरा हो। सबकी रक्षा हो। अन्न के भंडार सदैव भरे रहे। घर-मंदिर की चौखट का तिलक करते हुए ‘फूलदेई छम्मा देई’ कहकर मंगलकामना की जाती है।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1