Home National News Maharashtra News: ठाणे के प्राइवेट स्कूल में मिड डे मील खाने से बच्चों को हुआ फूड पॉय​जनिंग,38 बच्चे हुए भर्ती

Maharashtra News: ठाणे के प्राइवेट स्कूल में मिड डे मील खाने से बच्चों को हुआ फूड पॉय​जनिंग,38 बच्चे हुए भर्ती

0
Maharashtra News: ठाणे के प्राइवेट स्कूल में मिड डे मील खाने से बच्चों को हुआ फूड पॉय​जनिंग,38 बच्चे हुए भर्ती

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को महारष्ट्र से खबर मिली है कि, ठाणे के एक प्राइवेट स्कूल में मिड डे मील खाने से बच्चों को फूड पॉय​जनिंग हो गया है। जिसके कारण 45 बच्चे बीमार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, सभी बच्चे आठ से 11 साल के हैं। बीते दिन यानि मंगलवार को उन्हें सिर दर्द, पेट दर्द और उल्टी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, इसकी जानकारी एक मेडिकल अधिकारी ने दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंगलवार को 38 बच्चों को भर्ती कराया गया है। बाद में देर रात सात और बच्चों को अस्पताल लाया गया। बच्चे फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं। अगर वे ठीक रहे तो उन्हें बुधवार तक छुट्टी दे दी जाएगी।

सभी बच्चे खतरे से बाहर

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी ने कहा, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उनपर इलाज का असर हो रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि बच्चों ने मिड-डे मील का खाना खाया था। एक अन्य मेडिकल अधिकारी ने बताया कि बच्चों को भोजन में चावल और मोठ की सब्जी परोसी गई थी। खाने के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल में बच्चों के परिवार भी उपस्थित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here