जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के 10 साल पूरे होने के मौके पर राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
भारत की यात्रा में हमारा हर प्रयास
इस दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता से संबंधित 9600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में हमारा हर प्रयास ‘स्वच्छता से संपन्नता’ के मंत्र को मजबूत करेगा। गंदगी के प्रति नफरत ही हमे स्वच्छता के लिए मजबूर कर सकती है और मजबूत भी कर सकती है।