जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: मुख्यमंत्री उप्र योगी आदित्यनाथ ने पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिये। सीएम योगी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संतुलन में सहायक है।
उन्होंने कहा कि वृक्ष को धरती का आभूषण कहा जाता है। सभी को अपने जीवन में वृक्षारोपण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकार्ड वृक्षारोपण कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण में जन सहभागिता आवश्यक है। वृक्षारोपण का आमजन के दैनिक दिनचर्या व जीवन में बडा महत्व है। उन्होंने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी को समझे तथा जहां भी संभव हो वहां वृक्ष लगायें और उनकी रक्षा भी करें।