Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorनहटौर में अनियंत्रित चीनी ट्रक के नीचे दबने से तीन की मौत

नहटौर में अनियंत्रित चीनी ट्रक के नीचे दबने से तीन की मौत

- Advertisement -
  • अमरोहा से बाइक से अपने घर लौट रहे थे युवक
  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर मोर्चरी भेजा
  • मौके से ट्रक ड्राइवर हुआ फरार

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: नहटौर डिग्री के पास के एक अनियंत्रित चीनी के ट्रक के पलटने पर नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

शनिवार की देर रात नहटौर थाना क्षेत्रान्तर्गत नहटौर डिग्री कालिज के पास चीनी लोड हुआ 12 टायर ट्रक थाना कोतवाली देहात की तरफ से आ रहा था अनियंत्रित होकर पलट गया। एक बाइक पर सवार तीन लोग ट्रक के नीचे दब गए। इनमें सलमान उम्र 26 वर्ष पुत्र खलील अहमद निवासी मोमीननगर थाना कोतवाली देहात, हामिद उम्र 35 वर्ष पुत्र मो. हनीफ निवासी मोमीननगर थाना कोतवाली देहात और अनिल कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र वेदप्रकाश शर्मा निवासी हिन्दू कॉलोनी थाना कोतवाली देहात की ट्रक के नीचे दबने से मृत्यु हो गयी।

17

पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों के शवों को ट्रक को हटवाकर निकलवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी बिजनौर भिजवा दिया गया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर सीओ धामपुर व थाना प्रभारी नहटौर, थाना प्रभारी कोतवाली देहात मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments