Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliजीर्णोद्धार के बाद बदली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सूरत

जीर्णोद्धार के बाद बदली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सूरत

- Advertisement -
  • सीएचसी की खाली पड़ी भूमि पर बनाया गया हर्बल गार्डन
  • सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़क , लगाए आठ सीसीटीवी कैमरे

जनवाणी संवाददाता  |

कैराना: कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अक्सर अव्यवस्था देखने को मिलती थी, लेकिन पिछले दो माह से सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीर्णोद्धार के कार्य कराए गए। जिसके बाद सीएचसी की सूरत बदल गई हैं। सीएचसी पर पहुंचने वाले मरीजों ने बताया कि सीएचसी पर प्रतिदिन साफ सफाई का कार्य भी सही तरीके से चल रहा हैं।

वहीं मरीजों के वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई हैं। इसके साथ ही सीएचसी परिसर में खाली पड़ी जगह पर हर्बल गार्डन बना दिया गया हैं। जिसमें अलग-अलग तरह की फुलवारी लगाई गई हैं। सीएचसी की ऊपरी मंजिल पर कई सालों से बंद पड़े शौचालय को भी खुलवाया गया हैं तथा उसके जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया।

सुरक्षा की दृष्टि से हर एक केबिन तथा पार्किंग के स्थान पर आठ सीसीटीवी कैमरे लगा गए हैं। वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सीएचसी पर अलग वार्ड बना गया।

जिसमें कई बेड व आक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गई हैं। चिकित्सा अधीक्षक डा. विजेंद्र कुमार ने बताया कि सीएचसी पर और भी कार्य किए जाएंगे, ताकि सीएचसी पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न मिल सकें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments