- किसी विशेष व्यक्ति को लाभ व सरकारी धन का दुरूपयोग का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: संजीव राणा निवासी मौ. चौधरियान झालू ने डीएम रमाकान्त पाण्डेय को शिकायत पत्र सौंपकर बताया कि चेयरमैन ने नगर पंचायत झालू को 8000000 रुपए की चपत लगाई है। डीएम ने जल्द कार्यवाही का आश्चासन दिया।
बुधवार को संजीव राणा ने डीएम को शिकायत पत्र सौंपा।
शिकायत पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष शहजाद अहमद नगर पंचायत के विरूद्ध किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने व सरकारी धन का दुरूपयोग करनें का आरोप लगाया। संजीव राणा नें बताया कि नगर पचांयत झालू में नहर के पास स्वागत द्वार बिजनौर झालू मार्ग के दोनो ओर तिराहा तक व तिराहा से हल्दौर रोड़ की ओर से असलम पहलवान के मकान के सामनें बाग तक इंटर लाकिंग साईड पटरी का निर्माण कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष शहजाद अहमद के द्वारा कराया गया।
उपरोक्त साईड पटरी नगर पंचयात झालू की सीमान्तर्गत नही है। बैकंटहॉल के सामने अनावश्यक साईड पटरी का निर्माण शहजाद अहमद अध्यक्ष के विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी धन का दुरूपयोग लगभग 80 लाख रूपयें का कराया है। जिसकी आवश्यकता नही थी, शासनादेश के अनुसार नगर की सीमा के बाहर नगर पंचायत के द्वारा निर्माण नही किया जा सकता है।
उपरोक्त कार्य डीएम से 14वें वित्त से स्वीकृति दी गयी लेकिन दो बार निविदायें आंमत्रित की गयी थी, फिर उसे निरस्त कर दिया गया। अब यह कार्य प. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श योजना के अंतर्गत कराया गया जोकि किसी दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित नही किया गया और यह कार्य तीन भाग में बाट दिया गया, अर्थात योजना का नाम बदल कर निर्माण कराया दिया गया है। बैंकटहॉल के सामनें साईड पटरी का निर्माण इसलिये विशेष रूप से कराया गया क्योंकि शहजाद अहमद बैंकटहॉल मालिक के भाई के मकान में किराये पर रह रहे है।
नगर पंचायत झालू में उक्त कार्य कराने हेतु शासनादेश के उल्लंघन किया गया है। संजीव राणा नें डीएम से अपील करते हुए कहा कि संबधित अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष शहजाद अहमद के विरूद्ध शासकीय हानि पहुंचाने व नियम विरूद्ध कार्य कराने हेतु इनसे राजस्व की वसूली की जाये व इनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही के साथ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।।