जनवाणी संवाददाता |
लखनऊ: मेरठ जनपद में मतदान के बीच एक अधिकारी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। वहीं पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। उधर, एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
बताया गया कि सरधना के सलावा गांव में मतदान के दौरान किसी बात को लेकर पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर दी गई। वहीं विरोध करने पर सिपाही पर भी किया हमला गया। एसएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि विवाद का कारण क्या है।
सरधना के सलावा गांव में वोट डालने जा रहे दलित समाज के कुछ लोगों को रोक दिया गया। उनसे वोट की पर्चियां, आधार कार्ड छीन लिए गए। विरोध करने पर उन्हें पीटा गया। इस दौरान एक अधेड़ का ठंडा मारकर सिर फोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल हंगामे की स्तिथि बनी हुई है।
अनुसूचित जाति के सुंदर ने बताया कि सुबह वोट डालने जा रहा था। आरोप है कि बूथ के बाहर खड़े दबंग युवकों ने उसे रोक लिया। उससे पर्ची व आधार कार्ड छीन लिया। विरोध करने पर उसे पीटा। इसके अलावा उसके भाई नंदू को भी पीटा और बिना वोट डाले वहां से भागा दिया। बताया गया कि दूसरी घटना दोपहर ढाई बजे हुई।
बताया गया कि नंदू व प्रदीप वोट डालने जा रहे थे। दबंग लोगों ने उन्हें भी वोट नहीं डालने दिया। विरोध करने पर पीटा गया और डंडा मारकर एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया।
पुलिस ने घायल अवस्था में उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।